आजीविका मिशन से दूर होगी गरीबी: सोनिया
पूर्वोत्तर व पर्वतीय राज्यों में गरीबी उन्मूलन के लिए विशेष पैकेज जल्द
नई दिल्ली। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गरीबों को लुभाने के लिए उन्हें गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का भरोसा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दावा किया है कि अगले दस सालों में लगभग सात करोड़ परिवार गरीब नहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के जरिए न सिर्फ गरीब ग्रामीण तेजी से स्वावलंबी हो रहे हैं बल्कि उनके रहन-सहन में भी सुधार हो रहा है। केंद्र सरकार जल्द ही पूर्वोत्तर और पर्वतीय राज्यों में गरीबी उन्मूलन के लिए इस योजना के तहत विशेष पैकेज की घोषणा करेगी।
सोमवार को आजीविका मिशन की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम को देश के मध्यवर्ती एवं पूर्वोत्तर इलाकों में तेजी से लागू करने की जरूरत है। इसके लिए केंद्र ने योजना तैयार कर ली है। जल्द ही पूर्वोत्तर तथा पर्वतीय राज्यों में इसके लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई राज्यों में प्रगति की जो रफ्तार दिख रही है, उसमें एनआरएलएम का बड़ा योगदान है। दरअसल इस योजना के जरिए स्वयं सहायता समूहों को दी जाने वाली मदद का लाभ लाखों लोगों को हो रहा है और वे बेरोजगारी का दामन छोड़ स्वावलंबी बन रहे हैं।
गौरतलब है कि सरकार की ग्रामीण आजीविका योजना को मिल रही सफलता से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस योजना को विशेष तौर पर मध्य एवं पूर्वी क्षेत्रों में तेजी से लागू करने पर ऐसे समय में जोर दिया है जब अगले वर्ष ही लोकसभा चुनाव और इस साल भाजपा शासित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। गांधी ने गरीबी उन्मूलन पर जोर देते हुए कहा कि समाज के गरीब वर्गों और महिलाओं को सशक्त बनाना ही इस सरकार का मुख्य आधार है।
•कार्यक्रम को देश के मध्यवर्ती एवं पूर्वोत्तर इलाकों में लागू करने पर दिया जोर
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें