health

health
मकोका के बावजूद श्रीसंत को मिली जमानत
अंकित चव्हाण सहित अन्य 17 को भी बेल, दिल्ली पुलिस के लिए बड़ा झटका
 अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बड़ा झटका देते हुए एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अन्य 17 आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। पुलिस ने इनके खिलाफ मकोका जैसे कड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया था, बावजूद इसके इन्हें जमानत मिलने में कोई परेशानी नहीं हुई। श्रीसंत के दोस्त अभिषेक शुक्ला को भी दूसरी कोर्ट से बेल मिल गई।
सुनवाई के दौरान पुलिस एक भी आरोप को स्पष्ट करने में असहाय नजर आई। एडिशनल सेशन जज विनय कुमार खन्ना ने कहा, ‘पुलिस यह साबित करने में असफल रही कि श्रीसंत सहित अन्य ने आपराधिक सिंडीकेट को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया या फिर वह दाऊद और छोटा शकील के संपर्क थे।’
कोर्ट ने वरिष्ठ सरकारी वकील राजीव मोहन के उस तर्क को खारिज कर दिया गया कि किसी को अपराध के लिए धमकी देना, प्रभावित करना या फुसलाना मकोका के तहत आता है। अदालत ने उस तर्क को भी नहीं माना कि इन खिलाड़ियों ने फिक्सिंग कर टीम के साथ अमानत में खयानत का अपराध किया है। राजस्थान रॉयल्स के तीसरे क्रिकेटर अजीत चंदीला समेत छह आरोपियों ने अभी जमानत के लिए आवेदन नहीं किया है। इन दोनों क्रिकेटरों के अलावा कोर्ट ने अन्य 17 को भी राहत देते हुए 50 हजार के निजी बांड और इतनी ही राशि के एक जमानती की गारंटी पर जमानत मंजूर कर दी। अदालत ने सभी अभियुक्तों को अपना पासपोर्ट जांच एजेंसी को सौंपने के अलावा उन्हें किसी भी गवाह से संपर्क न करने व साक्ष्यों को नष्ट न करने का निर्देश दिया है।
संबंधित खबरें पेज ७ और स्पोर्ट्स पर
न चीयरलीडर्स दिखेंगी न लेटनाइट पार्टी
नई दिल्ली (ब्यूरो)। स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से कलंकित हुए आईपीएल की गंदगी को साफ करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ‘ऑपरेशन क्लीन अप’ तैयार किया है। इसके मुताबिक अगले आईपीएल में न तो चीयरलीडर्स दिखाई देंगी और न ही लेट नाइट पार्टियां होंगी। खिलाड़ियों के मोबाइल फोन भी स्टेडियम में जैमर के जरिए जाम कर दिए जाएंगे। विस्तृत स्पोर्ट्स पर
राज कुंद्रा आईपीएल
से सस्पेंड
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने राजस्थान रॉयल्स में साझेदार और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सट्टेबाजी के आरोपों में सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा आपातकालीन कार्यकारी समिति की बैठक में बोर्ड ने कई अहम फैसले लिए। स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण की जांच रिपोर्ट अनुशासन समिति को सौंप दी है। संजय पटेल बोर्ड के नए सचिव, रवि सावंत कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.