अब आपके दरवाजे पर पिज्जा पहुंचाएगा ड्रोन
वाशिंगटन। पाकिस्तान व अफगानिस्तान में आतंकियों को मार गिराने के लिए इस्तेमाल होने वाला ड्रोन अब आपके घर पिज्जा भी पहुंचाएगा! हो सकता है यह सुनकर आपको आश्चर्य हो, लेकिन खबर सच है। आने वाले कुछ दिनों में अगर डिलीवरी ब्वाय की जगह कोई ड्रोन आपके दरवाजे पर गर्मागरम पिज्जा लेकर आए तो चौंकिएगा मत। अमेरिका और दुनिया भर की एक जानीमानी रेस्टोरेंट चेन चार हाथाें वाले छोटे आटोकॉप्टर ड्रोन द्वारा पिज्जा डिलीवरी की संभावनाओं का परीक्षण कर रही है। डिलीवरी की यह योजना ‘टी प्लस बिस्कुट’ नामक इंग्लिश क्रिएटिव एजेंसी ने बनाई है। कंपनी ने इसके लिए एक टेस्ट प्रोटोटाइप हायर किया है। इसका नाम डोमीकॉप्टर रखा गया है। वर्तमान में यह छह किलोमीटर के दायरे में 10 मिनट के भीतर दो बड़े पिज्जा की डिलीवरी कर सकता है। इसके भविष्य का वर्जन जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। मौजूदा मॉडल जमीन पर किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा संचालित होता है, जिसे ड्रोन उड़ाने की जानकारी हो। डोमीकॉप्टर में कुल आठ पंख हैं, जो उड़ने में इसकी मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें वैसा ही एक थर्मल इंसुलेशन बैग भी लगा होगा जैसा पिज्जा डिलीवरी ब्वाय अपने साथ लेकर चलता है। एजें
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें