health

health
नौ वर्ष में पीएम की विदेश यात्रा पर 9.64 अरब खर्च

कासगंज। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले नौ वर्षों में 67 विदेश यात्राएं की और इन पर 9.64 अरब का खर्चा आया है। प्रधानमंत्री की सबसे महंगी विदेश यात्रा मैक्सिको और ब्राजील की रही है, जिस पर 26.94 करोड़ खर्च हुए। साथ ही अप्रैल 2010 और मई 2011 की विदेश यात्राओं के बिल अभी तक पीएमओ नहीं पहुंचे हैं।
नगर के मोहल्ला नवाब बडडू नगर निवासी मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद इब्राहिम ने 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री कार्यालय से मई 2004 से अब तक के विदेश दौरों पर हुए खर्च का ब्योरा मांगा था। 29 अप्रैल को मांगी गई सूचना पर 29 मई को पीएमओ से प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के दौरे के खर्च का ब्योरा दिया गया। जावेद ने बताया कि प्रधानमंत्री की 67 विदेश यात्राओं पर 9 अरब 64 करोड़ 76 लाख 45 हजार 110 रुपये खर्च हुए। सर्वाधिक खर्च मैक्सिको और ब्राजील की यात्रा पर हुआ। इसके अलावा यूएसए, ब्राजील, यूएन सहित अन्य देशों के टूर महंगे रहे जिनका खर्च 20 करोड़ से अधिक का है। प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2010 में तीन दिवसीय भूटान की यात्रा की, मई 2011 में दो दिवसीय अफगानिस्तान की यात्रा की, नवंबर 2012 में तीन दिवसीय कंबोडिया की यात्रा की, वर्तमान वर्ष के मार्च माह में पांच दिवसीय साउथ अफ्रीका की यात्रा की और अप्रैल में तीन दिवसीय जर्मनी की यात्रा की, जिनके बिल पीएमओ को प्राप्त नहीं हुए हैं।
कासगंज के मोहम्मद जावेद ने आरटीआई में मांगी थी सूचना

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.