health

health
आज सूरज करेगा पसीना-पसीना
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। एनसीआर में सूरज के तेवर फिर आक्रामक हो गए हैं। दिन का तापमान 44 डिग्री से ऊपर चढ़ने के साथ ही रात के पारे में भी बढ़ोत्तरी ने बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को तापमान में और उछाल और इसके जून का सबसे गर्म दिन रहने की संभावना जताई है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच दर्ज होगा। हालांकि, उसके बाद फिर धीरे-धीरे तापमान घटने और 10-11 जून को बारिश के साथ राहत की उम्मीद भी है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत मेें गर्मी ने फिर रंग दिखाया है। बुधवार को एनसीआर मेें दिल्ली के पालम केंद्र पर पारा 46.4 डिग्री तक पहुंच गया। गुड़गांव में तापमान 44.6 डिग्री, गाजियाबाद में 43 डिग्री और नोएडा में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 43.6 डिग्री और रात का तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 60 फीसदी और न्यूनतम 21 फीसदी रही।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 10 जून से, जबकि दक्षिण राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में 11 जून से बारिश होगी। इससे पूर्व एनसीआर के तापमान में बृहस्पतिवार को दिन का तापमान और ज्यादा बढ़ने की चेतावनी दी गई है।
जून के महीने में अधिकतम तापमान का रिकार्ड 2003 में 4-5 जून को दर्ज है, जब पारा 45.6 डिग्री पहुंचा था।
जून का सबसे गर्म दिन हो सकता है आज
10-11 से राहत की फुहारें पड़ने की उम्मीद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.