health

health
साइकिल से बनाई गई बिजली
नई दिल्ली (ब्यूरो)। विश्व पर्यावरण दिवस की शाम दिल्ली हाट का नजारा बदला-बदला सा था। इस दौरान बाइक व साइकिल से बिजली पैदा की गई। ‘बाइकएथॅन’ नामक इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रीन पीस ने किया था। इसमें बाइक व साइकिल के पहियों को एक इलेक्ट्रिकल सर्किट से जोड़ा गया था। लोगों ने पहिया घुमाकर बिजली पैदा की। आयोजन का मकसद लोगों में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता पैदा करना था। इसमें साइकलिस्ट, पैदल यात्री, स्कूल व कॉलेज के छात्र, आरडब्ल्यूए सदस्य और वरिष्ठ नागरिकाें ने हिस्सा लिया। ग्रीन पीस के कैंपेनर अक्षय कालरा ने बताया कि राजधानी में सौर ऊर्जा की काफी संभावना है।
दूसरी तरफ यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में डीयू के प्रोफेसर सीआर बाबू, वैज्ञानिक फैयाज खुदसर, आर्ट ऑफ लिविंग की वीना सिंह व डीडीए के एके सिंह समेत कई लोगों ने शिरकत की। इस मौके सीआर बाबू ने कहा कि बगैर बायोडायवर्सिटी को बचाए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती। फैयाज ने कहा कि पर्यावरण में आ रहा बदलाव खतरे की घंटी है। इस पर हम सभी को विचार करने की जरूरत है।
अमर उजाला

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.