अब थाईलैंड में नहीं छिप सकेंगे देश के दुश्मन
भारत-थाईलैंड में हुए सात समझौते
मनमोहन-शिनवात्रा की मौजूदगी में थाईलैंड से भारत की प्रत्यर्पण संधि हुई, बीस साल से लटकी थी संधि
• बैंकाक से उदय कुमार
भारत में वारदात को अंजाम देकर बैंकाक के खूबसूरत समुद्री तटों पर ठिकाना बनाना देश के दुश्मनों के लिए अब आसान नहीं होगा। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और थाईलैंड की पीएम यिंगलुक शिनवात्रा की मौजूदगी में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और थाई उप प्रधानमंत्री सुरापांग तोवीचकचैलकुल ने बृहस्पतिवार को बहुप्रतीक्षित प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर करके दोनों देशों के बीच सुरक्षा संबंधों के नए युग की शुरुआत कर दी। दोनों देश आतंकी फंडिंग रोकने और मनी लांड्रिंग पर रोक लगाने के लिए खुफिया सूचना साझा करने पर भी सहमत हो गए।
जापान से देश में रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के रास्ते खोलने के बाद जब प्रधानमंत्री बैंकाक पहुंचे तो आसमान पर छाए बादलों ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे पर थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री युकोल लिमलामथांग और उनकी पत्नी के अलावा सूचना मंत्री अनुदिथ नाकोर्नथाप भी मनमोहन सिंह का स्वागत करने को मौजूद रहे। प्रधानमंत्री जैसे ही शिखर वार्ता के लिए थाई समकक्ष के आवास की ओर निकले बैंकाक में भारी बारिश शुरू हो गई। इस सुहाने मौसम में दोनों देशों के बीच सात संधियों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। करीब बीस साल से किसी न किसी मुद्दे पर अवरोध के चलते लटकी प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर होने की खुशी मनमोहन सिंह को इस कदर हुई कि मीडिया से बातचीत और शिनवात्रा के भोज तक वह इसी का गुणगान करते रहे। अब भारत में आतंकी घटनाओं में वांछित, भगोड़े और आर्थिक घोटाले करके भागने वालों को पकड़कर कोर्ट तक लाया जा सकेगा।
संबंधित खबरें पेज १८ पर
सबसे पहले मुन्ना झींगाड़ा के प्रत्यर्पण की मांग की
•प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रत्यर्पण की संधि होते ही बैंकाक की जेल में फर्जी नाम वपाकिस्तानी पहचान पर बंद मुंबई पुलिस के मोस्ट वांटेड सैय्यद मुजाकिर मुदस्सर हुसैन उर्फ मुन्ना झींगाड़ा को मांग लिया है। थाई पीएम ने उसके प्रत्यर्पण का भरोसा दिलाया है। दाऊद गिरोह के शार्प शूटर मुन्ना पर बैंकाक में छोटा राजन पर हमले का आरोप है। पाकिस्तान मुन्ना को अपना नागरिक बता रहा हैै।
एक देश में वांछित अपराधियों को दूसरे देश से वापस लाने के लिए हुई प्रत्यर्पण संधि
आतंकी फंडिंग व मनी लांड्रिंग की खुफिया सूचनाएं साझा होंगी
साझेदारी बढ़ाने को भारत-थाईलैंड एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए एमओयू
जियो इंफार्मेटिक्स और स्पेस टेक्नोलॉजी के विकास पर दोनों देशों की एजेंसियों में समझौता
शहर और कृषि क्षेत्र की मैपिंग को थाईलैंड के एटलस संगठन से स्पेस डेवलेपमेंट एजेंसी का एमओयू
आईसीसीआर से थामासेट यूनिवर्सिटी में भारतीय भाषाओं के लिए हिंदी चेयर
सजायाफ्ता कैदियों को उनके ही देश की जेलों में सजा पूरी करने के लिए भेजने के समझौते पर मुहर
बैंकाक में थाईलैंड की प्रधानमंत्री शिनवात्रा के साथ मनमोहन सिंह।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें