क्रिकेट जगत को हिला देने वाले विवाद को कप्तान धोनी ने नहीं दी ज्यादा तवज्जो, बोले-
फिक्सिंग से साख पर बट्टा नहीं
बर्मिंघम। फिक्सिंग के बवंडर पर टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर चुप्पी तोड़ने से इंकार कर दिया है। भारत के बाद इंग्लैंड में भी पत्रकारों की बाउंसरों को झेलते हुए माही ने कहा कि सही समय आने पर वह सभी सवालों का जवाब देंगे। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि कुछ खिलाड़ी दूसरों की तुलना में मानसिक तौर पर कमजोर होते हैं। 6 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यहां संवाददाता सम्मेलन में धोनी ने यह साफ कर दिया कि इस पूरे विवाद से भारतीय क्रिकेट की साख को कोई बट्टा नहीं लगा है।
धोनी की चुप्पी पर मीडिया समेत कई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सवाल उठा चुके हैं। मंगलवार को मुंबई में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भी टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कुछ न बोलना ही बेहतर समझा था। इंग्लैंड में भी उन्होंने यही रुख अपनाया। एक विदेशी पत्रकार ने धोनी से फिक्सिंग से जुड़ा सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने भारतीय पत्रकारों को कोई जवा नहीं दिया, तो मैं आपको क्यों जवाब दूं।
सही समय आने पर मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा।’ उनसे पूछा गया कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए भारतीय क्रिकेट की खोई प्रतिष्ठा को वापस पाया जा सकता है, तो धोनी ने साफ किया कि भारतीय क्रिकेट की साख पर कोई बट्टा नहीं लगा है। इस बारे में धोनी ने आगे कहा, ‘अभी तक मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है क्योंकि पूरी दुनिया में हर खेल में आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो दूसरों की तुलना में मानसिक तौर पर कमजोर होंगे। मैं इस संबंध में विस्तार से बोलना पसंद करता, लेकिन सही समय आने पर ही मैं ऐसा करूंगा।’
चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय प्रशंसकों में विश्वास बहाल करने संबंधी सवाल पर धोनी ने साफ कहा कि मैं वर्तमान में रहने वाला इंसान हूं और कल्पना में विश्वास नहीं रखता।
एजेंसी
संबंधित खबरें पेज ७ पर
•बोर्ड में लॉबिंग का खेल शुरू, कमेटी पर भी नजरें तिरछी ः स्पोर्ट्स पर
•भारत में जवाब नहीं दिया तो यहां क्यों दूं, सही समय पर बोलूंगा, कुछ खिलाड़ी होते हैं मानसिक तौर पर कमजोर
श्रीनिवासन के खिलाफ बगावती सुर हुए तेज
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के खिलाफ अब बोर्ड में ही बगावती सुर लगातार तेज होते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को गोवा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शेखर सल्कार और असम क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतम राय ने भी उनके इस्तीफे की मांग कर डाली है। इसके अलावा बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने भी कहा कि उनके पास नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं है। पूर्व खेलमंत्री एमएस गिल ने भी श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग की है।
धोनी पर बोलने की कोई पाबंदी नहीं
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा है कि धोनी पर कोई पाबंदी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर थी, फिक्सिंग से जुड़े सवालों का जवाब न देकर धोनी ने सही किया।
शादी रचाने के लिए अंकित को जमानत
फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अंकित चव्हाण को शादी रचाने के लिए 6 जून तक अंतरिम जमानत मिल गई है। रविवार को अंकित की शादी है।
श्रीसंत को मिले साढ़े पांच लाख बरामद
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने मुंबई से श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के लिए मिले 10 लाख रुपये में से बाकी के साढ़े पांच लाख बरामद कर लिए हैं। फिक्सिंग की पूरी रकम का पता लग चुका है। इससे पहले 10 लाख में से मुंबई पुलिस ने 75 हजार बरामद किए थे जबकि दिल्ली पुलिस के पास श्रीसंत द्वारा 3.75 लाख की शॉपिंग करने के सुबूत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें