वजन कम कैसे करे|wajan kam kase kare
वजन कम कैसे करे
Weight Lose या Reduce करना एक ऐसा topic है जिसपे जितने मुंह उतनी बातें सुनने कोमिलती हैं. लोग एक से बढ़कर एक tips या diet-plan बताते हैं, जिसके हिसाब से Weight Reduce करना मानो बच्चों का खेल हो. पर हकीकत तो आप जानते ही हैं कि ये असल में कितना challenging काम है. इसीलिए मैं आज आपके साथ How to reduce weight, Hindi में बताऊंगा
वज़न कम करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको ये जानना चाहिए कि आपका present weight सही है या नहीं. इसके लिए आप कृपया इस लेख को पढ़ें कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं ? यहाँ से आप अपना Body Mass Index जान पायेंगे. BMI एक बहुत ही simple tool है जो आपके वज़न और लम्बाई के हिसाब से आपकी body में कितना fat है बताता है. आपका BMI ये बताता है कि आप किस weight category में आते हैं:
- 18.5 से कम – Underweight
- 18.5 से 25 – Normal Weight
- 25 से 29.9 – Overweight
- 30 से ज्यादा – Obese (अत्यधिक वज़नी)
खूब पिएं पानी
पानी आपके शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक हैा इसलिए शरीर में पानी की कमीं ना हो ने दे। आपप दिन में खूब पानी पीजिए। ऐसा डॉक्टरों के द्वारा माना जाता है कि आपको दिन में कम से कम 8 से 12 गिलास तक पानी पीना चाहिए। इससे आपके शरीर का तापमान कम होता है और नजन कन करने में सहायता मिलती हैभूख लगे तो अधिक पानी
पिएं अक्सर देख जाता है कि आप जब भूखे होते है तो अधिकतर खाने की तरफ ही रुख करते है। इसलिए ये ध्यान देने वाली बात है कि जब डायट में हो और अपना वजन कम करना चाहते हो तो आपको जब भूख लगे तो आप पानी पीजिए। ये आपके लिए सही होगा।तेल का ना करें उपयोग
सब्जी खाने का मतलब ये नहीं है कि आप उसमें तेल का ज्यादा प्रयोग करें। ध्यान रहे कि जब आप सब्जी का सेवन करना चाहें तो डायट प्लान के मुताबिक आपको सब्जी में तेल कम डालना है क्योंकि तेल में फैट होता है जो आपके शरीर को फैटी बनाएगा। इससे आपका वजन कम नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें