बिंदास अभिनेत्री ने 25 साल की उम्र में मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी
प्यार में दिल टूटा तो ‘नि:शब्द’ हुईं अभिनेत्री जिया खान
मुंबई। ‘नि:शब्द’ फिल्म से कैरियर शुरू करने वाली बिंदास अभिनेत्री जिया खान ने सोमवार रात मुंबई में जुहू स्थित घर में आत्महत्या कर ली। 25 साल की जिया ने प्यार में दिल टूटने के बाद यह कदम उठाया। पुलिस ने उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पूछताछ की। सूरज आदित्य पंचोली के बेटे हैं।
न्यूयॉर्क में जन्मी और लंदन में पली-बढ़ी जिया ने आमिर खान के साथ ‘गजनी’ में अभिनय किया था। हालांकि 2007 में आई अपनी पहली फिल्म ‘नि:शब्द’ में अमिताभ बच्चन के साथ बिंदास भूमिका से ही वह चर्चा में आ गई थीं। 2010 में आई हाउसफुल उनकी आखिरी फिल्म थी।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात जिया अपने घर ‘सागर संगीत’ में अकेली थीं। जब रात 11 बजे करीब उनकी मां और बहन घर लौटीं तो जिया उन्हें दुपट्टे से पंखे से झूलती मिलीं।
पुलिस के मुताबिक जिया का करीब एक साल से सूरज के साथ अफेयर था। लेकिन हाल में ही सूरज की जिंदगी में किसी और लड़की के आ जाने से जिया बेहद परेशान थीं। मां राबिया खान ने बताया कि 2 जून को जिया ने हैदराबाद में एक ऑडिशन दिया था, लेकिन वह अच्छा नहीं रहा था।
एजेंसी
ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पूछताछ
सोमवार को जिया और सूरज ने कई बार फोन पर बात की। आखिरी बार रात 10:53 बजे दो मिनट बात हुई। जिसके बाद जिया ने फांसी लगा ली। मामले में पुलिस ने सूरज और आदित्य पंचोली साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की।
•अमिताभ के साथ आई ‘नि:शब्द’ से शुरू किया था फिल्मी कैरियर
•आमिर की गजनी और अक्षय के साथ हाउसफुल में भी थीं
यकीन नहीं कर पाए बिग बी, सदमे में बॉलीवुड
जिया खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई। जिया की पहली फिल्म ‘नि:शब्द’ में उनके साथ काम कर चुके अमिताभ बच्चन को तो उनकी मौत की खबर पर यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि क्या यह सच है, यकीन ही नहीं होता। ‘नि:शब्द’ बनाने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया कि जिया के बारे में सुनकर सदमे में हूं यकीन नही कर पा रहा हूं कि इतनी जीवंत लड़की अब हमारे बीच में नहीं है। मनोज वाजपेयी से लेकर शाहिद कपूर व अन्य कलाकारों ने इसे बड़ा सदमा बताया।
जब बीच में छोड़ गए कई सितारे
जिया खान की खुदकुशी ने बॉलीवुड की तमाम उन शख्सियतों की यादें भी ताजा कर दीं, जो असमय ही दुनिया छोड़ गईं। इनमें गुरुदत्त, दिव्या भारती, सिल्क स्मिता जैसे कई नाम शामिल हैं। 1993 में बॉलीवुड को तब बड़ा सदमा लगा, जब 19 साल की बेहद बिंदास अभिनेत्री दिव्या भारती की एक इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। 2005 में अभिनेत्री परवीन बॉबी अपने फ्लैट में मृत पाई गईं, उनकी मौत की वजह भी अब तक साफ नहीं हो सकी। 1996 में दक्षिण की अभिनेत्री विजय लक्ष्मी की खुदकुशी की घटना ने सबको चौंका दिया
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें