health

health
नई दिल्ली। राजधानी, शताब्दी और दुरंतो से यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर और बोझ पड़ सकता है। रेलवे ने इन ट्रेनों में परोसे जाने वाले भोजन की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव किया है। रेल मंत्रालय पिछले ही साल इन ट्रेनों को छोड़कर अन्य में भोजन की दरों में संशोधन कर चुका है। प्रस्ताव के अनुसार, एसी द्वितीय, तृतीय और चेयर कार की श्रेणी के यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री में बढ़ोतरी अधिकतम और एसी प्रथम में न्यूनतम की जाएगी।
राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रमुख ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट के प्राइज में ही भोजन और स्नैक्स के चार्ज जुड़े होते हैं। रेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि अभी यह फैसला लिया जाना है कि क्या प्रमुख ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी किए बिना भोजन प्रभार को संशोधित किया जाए या फिर इसे टिकट में ही जोड़ दिया जाए और किराये में वृद्धि की अनुमति दी जाए। यदि टिकट दर को शामिल कर टैरिफ संशोधन का ऐलान किया जाता है तो शताब्दी, दुरंतो और राजधानी ट्रेनों के किराये में वृद्धि होगी जोकि 22 जनवरी के बाद दूसरी बार होगा।
शेष पेज 10 पर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.