health

health
नवाज पहनते हैं 27 करोड़ की घड़ी, पाक में चर्चा


इस्लामाबाद। अधिकारियों को खर्च में कटौती की नसीहत देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुद 27 करोड़ रुपये की घड़ी पहनते हैं। इस खबर ने गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की सोशल मीडिया में नई बहस छेड़ दी है। लोग सवाल कर रहे हैं कि जब देश आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा हो, तो ऐसे वक्त में पीएम की कलाई पर 46 लाख डॉलर (करीब 27 करोड़ रुपये) की घड़ी क्यों।
विवाद की शुरुआत एक सांसद द्वारा बजट की आलोचना से हुई। पाक नेशनल असेंबली की सदस्य शाजिया मैरी ने हाल में पेश बजट को जनता विरोधी और अमीरों के हित में बताया। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीपी नेता ने दावा किया कि ऐसा बजट उस पार्टी के नेताओं की उम्मीदों पर खरा उतरता है जो कीमती चीजें (आइटम) पहनने के शौकीन हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएमएल-एन के एक नेता ने राष्‍ट्रीय बजट पेश होते समय करोड़ों रुपये की कीमत वाली घड़ी पहनी थी। ट्विटर रिपोर्टों में दावा किया गया कि वह कोई और नहीं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ हैं। उधर, पीएमएल-एन के एक नेता ने कहा कि इतनी महंगी घड़ी पहनना संभव नहीं है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है कि करोड़ों की घड़ी पहनने वाले नेता नवाज ही हैं या कोई और। एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.