health

health

गजब ऑफर, टैटू गुदवाओ और बढ़ी हुई सैलरी पाओ

नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क। | अंतिम अपडेट 2 मई 2013 10:40 AM IST पर
company offers employees to pay rise for getting tattoo of logo
क्या आपको भी अपनी कंपनी में ऐसी ही किसी शर्त का सामना करना पड़ा है। न्यूयॉर्क में एक रीयल स्टेट कंपनी के कर्मचारियों के सामने ऐसी अजीबोगरीब शर्त रखी गई है।

मेट्रो यूके के अनुसार इस कंपनी ने नोटिस निकाला है कि जो कर्मचारी तुरंत प्रभाव से 15 प्रतिशत सैलरी बढ़वाना चाहते हैं वो कंपनी के लोगो का टैटू गुदवा लें।

कंपनी के मैनेजर एंटोनी लॉली ने ये ऑफर दिया है और कंपनी के 40 फीसदी कर्मचारी इस ऑफर को हाथों हाथ लेने के लिए आगे आए हैं।

इन कर्मचारियों ने कंपनी के परिसर में ही कलाई, बांह समेत कई अंगों पर कंपनी का हरा और नीला लोगो गुदवाया है।

मैनेजर ने बताया कि कंपनी को ये आइडिया तब आया जब एक समर्पित कर्मचारी ने कंपनी के मालिक को बताया कि उसने कंपनी का लोगो अपनी बांह पर गुदवाया है।

एक कर्मचारी ने कहा कि सैलरी बढ़वाने के साथ साथ कंपनी के लिए प्रतिबद्धता जाहिर करने का यह बेहतरीन मौका है। वो चाहते हैं कि कंपनी उनके इस काम पर प्रसन्न होकर उनकी सैलरी को और बढ़ा दे।

कंपनी के मुताबिक एक व्यक्ति के शरीर पर कंपनी का लोगो गोदने में 300 डॉलर का खर्च आता है लेकिन कंपनी के समर्पित कर्मचारियो की पहचान और उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए यह तर्कसंगत है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.