साजिश का हिस्सा हैं मोदी विरोधी
योग गुरु बाबा रामदेव बोले, नरेंद्र के आगे राहुल नादान बालक
•अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में अब योग गुरु बाबा रामदेव खुलकर सामने आ गए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जहां मोदी की जमकर तारीफ की, वहीं उनके विरोधियों को देश के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश का हिस्सा करार दिया। इस मामले में बाबा ने परोक्ष तौर पर वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। बाबा ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि कांग्रेस का युवराज, नरेंद्र मोदी के सामने नादान बालक लगता है। वह मोदी को टक्कर देने योग्य नहीं हैं। भ्रष्टाचार में बेशक पूरी कांग्रेस लिप्त है, लेकिन बड़े घोटालों के तार कांग्रेस के एक ही घराने से जुड़ते हैं।
अपनी अगली रणनीति का खुलासा करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि जुलाई में गांव व बूथ स्तर पर बैठकें होंगी। इसके बाद सितंबर में वह देशव्यापी यात्रा पर जाएंगे। योग गुरु ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव समय पर हुए तो फरवरी माह में पहले से बड़ा आंदोलन रामलीला मैदान में होगा। लेकिन चुनाव अगर पहले होता है तो आंदोलन ठीक चुनाव के पहले होगा। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक विकल्प देने के सारे रास्ते खुले हैं।
कांस्टीट्यूशनल क्लब में बाबा रामदेव ने कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी ठहराते हुए कहा कि उसकी विदाई में ही देश की भलाई है। इसकी ताकत सिर्फ नरेंद्र मोदी में है। वही देश को स्थायी सरकार दे सकते हैं। मोदी ही इकलौते विकल्प हैं, जिनसे व्यवस्था परिवर्तन की आस बंधती है। इस दौरान वह मोदी के विरोधियों पर निशाना लगाने से भी चूके।
वरिष्ठ भाजपा नेता आडवाणी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि अगर कोई मोदी की आलोचना करता है तो वह न सिर्फ जन भावना का अनादर कर रहा है, बल्कि उसकी लोकतांत्रिक व राष्ट्रीय निष्ठा पर भी सवाल खड़ा होता है। मोदी विरोध के पीछे बड़ी साजिश है। कांग्रेस पर वार करते हुए बाबा ने कहा कि आज अगर निष्पक्ष जांच होती तो मुखिया समेत पूरी कैबिनेट जेल में होती।
•कांग्रेस को ठहराया राष्ट्रविरोधी
•लोकसभा चुनाव से पहले करेंगे आंदोलन
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें